डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए अभियान शुरू किया पार्षद हाजी जरीफ नें

0
74

 

डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए अभियान शुरू किया पार्षद हाजी जरीफ नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : राजधानी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए वार्ड मे हर रोज़ नालियों में दवा का लगातार छिड़काव कराया जा रहा है। यह कहना है कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते हैं  दवा के छिड़काव के साथ ही सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि गंदगी और ठहरे हुए पानी को हटाया जा सके, जो मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकते हैं।

जन जागरूकता: क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसमें घरों के अंदर और आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा हमारा यह कदम डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। मेरी सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि वे वार्ड को साफ़ सुथरा रखने और डेंगू मुक्त होने में मेरा सहयोग करें। वार्ड को साफ़ सुथरा रखें और डेंगू से बचाव के सभी उपायों का पालन करें |

हाजी जरीफ नें राजधानी में बढ़ते डेंगू के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जून तक डेंगू के 246 केस सामने आना दिल्लीवालों के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि यह मामले पिछले वर्ष जून तक के मामलों से दुगने है। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार के मंत्री किसी भी संकट के चरम पर पहुँचने के बाद उस पर संज्ञान लेते है, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को मई में अस्पतालों को डेंगू पर नियंत्रण करने का निर्देश देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब से पहले भी केजरीवाल शासन, 2015 में डेंगू के 15867 मामलों में 60 मौत, 2021 में 9613 मामलों में 23 मौत हुई थी। हाजी जरीफ कहते हैं सरकार को  डेंगू मामलों पर नियंत्रण के लिए अस्पतालों को हिदायत देने के साथ-साथ व्यवस्था पर निगरानी भी रखनी होगी  ताकि दिल्ली वालों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वास्तविकता में काम हो। कहीं ऐसा न हो कि केजरीवाल जेल में और योजनाएं भ्रष्टाचार के खेल में, साबित हो जाए। उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी, भारी बारिश और जलभराव के बाद दिल्ली जल जनित बीमारियों को हमेशा झेलती रही है और इस वर्ष भी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की निष्क्रिय कार्यशैली के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया अधिक संख्या में सामने आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here