हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर छुट्टी पर जा चुके है। लगातार कॉन्सर्ट कर रहे जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ वक़्त के लिए आराम देने में लगे हुए है। इसकी वजह उनकी एक रेयर बीमारी है। जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो चुकी है । इसकी वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हुआ है।
जस्टिन को चेहरे पर हुआ पैरालिसिस इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी
जस्टिन को चेहरे पर हुआ पैरालिसिस इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को कहा है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों रद्द कर रहे है। वीडियो में जस्टिन कहते हैं, ‘यह बीमारी मुझे एक वायरस के कारण से हुआ है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक करता जा रहा है। जिसके कारण से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हुआ है। आप यह देख सकते हैं कि मेरी एक आंख झपक नहीं पा रहे है। इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है।