सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा मजबूत है :चौधरी जुबैर अहमद
* पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौधरी जुबैर अहमद सीलमपुर थाने पहुंचे और थाने के एसपी, एडिशनल एसीपी और थाना के एसएचओ से मुलाकात की।बैठक का उद्देश्य यह था कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और जुम्मा और होली का त्योहार एक ही दिन है।सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र ने हमेशा भाईचारे की मिसाल कायम की है और यहां हर त्यौहार सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर मनाते हैं।सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में माहौल खराब न हो, इसके लिए चौधरी जुबैर अहमद ने पुलिस के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी,साथ ही जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधायक चौधरी जुबैर अहमद की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए एसीपी ने आश्वासन दिया कि हम सीलमपुर के माहौल पर नज़र रखेगे और किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.नमाज और होली दोनों के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी।चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि हमारे सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा मजबूत है और सभी समारोह और त्यौहार एक साथ मिलकर मनाए जाते हैं और एक दूसरे को बधाई दी जाती है।उन्होंने कहा कि मैं अपने साथियों के साथ जुमे की नमाज समय सीलमपुर जामा मस्जिद पर मौजूद रहूंगा।इस मौके पर सीलमपुर जामा मस्जिद के महासचिव जमील मलिक, सैयद नासिर जावेद, जर्रार अहमद, जीशान खान, राव नावेद, असलम खान, राजू किंग, आशीष शर्मा, मौजूद रहे.