निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया हेरिटेज इंडिया परिवार ने
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की दो दशक से भी ज्यादा पुरानी एनजीओ हेरिटेज इंडिया परिवार ने दीपावली की पूर्व संध्या पर बुराड़ी के मशहूर समाजसेवी और NGO के राष्ट्रीय सलाहकार आदेश भारद्वाज के पिताजी स्व पंडित वेद प्रकाश भारद्वाज और माता जी स्व दयावती भारद्वाज की स्मृति में निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में जीटीबी अस्पताल के मेडिसिन प्रमुख डॉ कुलदीप कुमार, डॉ ए बी एल श्रीवास्तव, डॉ नैंसी जुनेजा, कपिल ईसापुरी और चंचल वेलफेयर की अध्यक्षा चंचल कैम दयाराम बेनीवाल कविता कुमारी व यूथ विंग के अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी अतिथियों ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा इस संस्था और इसके पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली से हमें प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। जिस तरीके से निस्वार्थ भाव होकर यह लोग इस तरह के समाज कल्याण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं यह अपने आप में एक मिसाल है। और मैं उम्मीद करता हूं कि इस संस्था से प्रेरित होकर दूसरे अन्य लोग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएंगे।
108 बेसहारा बुजुर्गो को गोद लेकर उनकी देखभाल करने वाली हेरिटेज इंडिया परिवार नामक इस संस्था के अध्यक्ष एस एन दूबे और संस्था के सलाहकार आदेश भारद्वाज इस संस्था के माध्यम से गोद लिए हुए 108 बुजुर्गो की देखभाल करने के अलावा दूसरे अन्य सामाजिक कार्यों में भी अग्रणीय भूमिका निभाते रहे हैं उन्होंने बताया कि इस बार हमारी संस्था ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सैंकड़ों लोगों की जांच करवाई है। क्षेत्रीय लोगों के अलावा हमने अपनी संस्था द्वारा गोद लिए गए108 बुजुर्गो को भी इस शिविर में आमंत्रित किया था। अभी पिछले छह महीने पहले भी हमारी संस्था ने दिव्यांग लोगो के लिए एक शिविर लगाकर उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई थी।



