दिल्ली के शकूरपुर में हिंसक झड़प के बाद इलाके में भारी तनाव, CCTV में कैद हुई हिंसा की वारदात

0
215
दिल्ली के शकूरपुर में हिंसक झड़प के बाद इलाके में भारी तनाव, CCTV में कैद हुई हिंसा की वारदात
दिल्ली के शकूरपुर में हिंसक झड़प के बाद इलाके में भारी तनाव, CCTV में कैद हुई हिंसा की वारदात

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बीती रात को हुई हिंसक झड़प के दौरान 8 से 10 युवकों ने दूसरे समुदाय से संबंधित युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी।

पूरी घटना इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में कैद

इसके बदले की फिराक में दूसरे समुदाय के कुछ युवक बीती रात को एच ब्लॉक शकूरपुर इलाके में आए। मुंह गमछे से ढंके युवकों ने रास्ते में मिलने वालों की पिटाई कर दी। यही नहीं एक नाई की दुकान में भी घुसकर तोड़फोड़ की। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ-वेस्ट जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को पुलिस के घेरे में ले लिया। यह पूरी घटना इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here