यूएई के पूर्वी हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बाढ़ की वजह से कई घर पूरी तरह से पानी में डूब गए, कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए. जगह-जगह गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं। बाढ़ में फसे लोगों को उनके घरों से सकुशल बाहर निकाला जा रहा है। कुल मिलाकर बाढ़ से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों का काफी नुकसान हुआ है। कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश हुई और सड़कें पानी से लबालब भर गईं जिस वजह से कई लोगों को होटलों में शरण लेनी पड़ी। बारिश के चलते यूएई के पूर्वी हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसने घरों को क्षतिग्रस्त किया और कई गाड़ियां इसमें बह गईं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल शारजाह, रास अल खैमाह और फुजैराह विशेष रूप से बारिश से प्रभावित हुए। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात के ओएसिस शहर, अल ऐन में भी इस गर्मी में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को जारी एनसीएम के पांच दिवसीय पूर्वानुमान के मुताबिक, दुबई में दिन में मौसम गर्म रहेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि संवहनी बादलों के कारण बारिश हो सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाढ़ ने यूएई के जन-जीवन को कितना ज्यादा प्रभावित किया है।