दिल्ली पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था। मोहम्मद यासीन के इस हवाला ऑपरेटर ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को केंद्र की एजेंजियों के जरिए जानकारी मिली थी कि दिल्ली से कोई शख्स जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाला मनी को उपलब्ध करवा रहा है। इसी इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और फिर आज उसे तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर पता चला कि मोहम्मद यासीन असल में एक गार्मेंट व्यापारी है, और वो मीना बाजार से अपना काम कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने 17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी अब्दुल हमीद मीर को लगभग 10 लाख रुपये दिए थे, जिससे वह राज्य में आतंकी गतिविधियों को संचालित कर सके। इससे पहले अब्दुल हामिद नाम के आतंकी को भी 10 लाख रुपये भेजे गए थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार किया गया।