हरियाणा के चुनाव परिणामों का असर नहीं पड़ेगा दिल्ली की सियासत पर : श्रीदत्त शर्मा

0
86
श्रीदत्त शर्मा
हरियाणा के चुनाव परिणामों का असर नहीं पड़ेगा दिल्ली की सियासत पर : श्रीदत्त शर्मा

हरियाणा के चुनाव परिणामों का असर नहीं पड़ेगा दिल्ली की सियासत पर : श्रीदत्त शर्मा

– शिवा कौशिक –

* अलग हैं दिल्ली के समीकरण

नई दिल्ली ,जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। जम्मू कश्मीर में एनसी और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है तो वही सभी को चौंकाते हुए हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है। बात आम आदमी पार्टी की करे तो आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में एक सीट जीती है वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है की हरियाणा चुनाव के नतीजे दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर प्रभाव डालेंगे। इसी विषय पर बात करते हुए घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने कहा की हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा क्योंकि हरियाणा और दिल्ली दोनों का ही जातीय समीकरण अलग अलग है।

श्री दत्त शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी उभरती हुई पार्टी है, आम आदमी पार्टी धीरे धीरे अलग अलग राज्यों में अपने आप को स्थापित कर रही है इसलिए ऐसा कहना कि आम आदमी पार्टी हार गई है यह गलत है क्योंकि आम आदमी पार्टी अगर एक सीट भी जीती है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी जीत है। श्री दत्त शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो विकास के काम किए हैं वह पूरे देश की जनता ने देखे हैं और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को अन्य राज्यों के नेता भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

श्री दत्त शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक सीट मिलना आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री दत्त शर्मा ने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर रहे की हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक सीट भी नहीं मिली लेकिन हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और मुझे विश्वास है कि धीरे धीरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की हर राज्य का चुनावी समीकरण अलग होता है सिर्फ यही ना कहा जाए कि हरियाणा में अगर बीजेपी जीती है तो इससे दिल्ली पर भी फर्क पड़ेगा ऐसे तो जम्मू कश्मीर में बीजेपी हारी है तो क्या उसका फर्क दिल्ली में नहीं पड़ेगा | तो इसलिए हर राज्य का चुनावी समीकरण अलग होता है, किसी राज्य के नतीजों को अन्य राज्य में होने वाले चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here