Guru Amar Das: श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व नई दिल्ली में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया
नई दिल्ली के सुभाष नगर स्थित 7 ब्लॉक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगत ने भूतपूर्व श्रद्धा से दरबार में हाजिरी भरी और गुरु साहिबान के चरणों में मत्था टेका। कार्यक्रम के दौरान बाला प्रीतम बाल सेवक जत्था की ओर से विशेष पगड़ी और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी बच्चों को स्मृति चिह्न और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के महासचिव जगदीप सिंह काहलों विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सुभाष नगर के सदस्य और डीएसजीएमसी के प्रतिनिधि इंद्रप्रीत सिंह मोंटी कोचर ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजकों और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाला प्रीतम बाल सेवक जत्था की ओर से गगनदीप कौर भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं और बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। समस्त आयोजन श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा और आनंद का स्रोत बना और समापन अरदास के साथ किया गया।