जन्मदिन समारोह में दिखा गुरमीत सिंह का जमीनी रुतबा

0
22
गुरमीत सिंह
जन्मदिन समारोह में दिखा गुरमीत सिंह का जमीनी रुतबा

जन्मदिन समारोह में दिखा गुरमीत सिंह का जमीनी रुतबा

* हजारों लोग शामिल हुए कार्यक्रम में

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : हम किसी शादी विवाह की पार्टी का जिक्र नहीं कर रहे शादियों में तो आजकल हजारों का हुजूम होना आम बात है लेकिन जन्मदिन समारोह में हजारों की भीड़ किसी जमीनी आदमी के लिए ही जुटती है और वह भी क्षेत्र की क्रीम यानी ईलाके के मोजिज लोग ,जमीनी कार्यकर्ता | हम बात कर रहे हैं शाहदरा जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स.गुरमीत सिंह सूरा की |

गुरमीत सिंह सूरा के समर्थकों की ओर से उनके जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया | पार्टी में स्थानीय पार्टी कार्यकर्त ,विभिन्न सामजिक तथा धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए ,गुरमीत के समर्थक ढोल नगाड़ों तथा गाजे बाजे से आगुन्तकों का स्वागत कर रहे थे | पूर्वी दिल्ली के एक बैंकेट हाल में उनके समर्थकों ने कार्यक्रम रखा था जिसमें पूर्वी दिल्ली के अनेक पार्षद, विधायक, अन्य सामाजिक कार्यकताओं सहित पार्टी के लोगों ने पहुंचकर डा सूरा को बधाई दी। इस मौके पर डा सूरा परिवार पर बनी एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई।

डा गुरमीत सिंह सूरा ने बताया कि आज सुबह से उनके समर्थकों का पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया था जिसमें कई धार्मिक शख्सियतें भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अनेक विधायकों और पार्षदों सहित पार्टी की सीनियर लीडरशिप ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी। इस मौके पर डा सूरा द्वारा 5 बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाने की बात भी कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here