बड़े साहिबजादों की शहादत को समर्पित चाय और बिस्किट का लंगर आयोजित किया गुरमीत सिंह सूरा नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सिख धर्म के वीर योद्धाओं और बड़े साहिबजादों, बाबा अजीत सिंह जी और बाबा झुझार सिंह जी की शहादत की पावन स्मृति में सरदार गुरमीत सिंह सूरा (पूर्व संयोजक, सिख सेल, बीजेपी, दिल्ली) द्वारा चाय और बिस्किट की लंगर सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगत ने अपने तन, मन और धन से इस पुण्य कार्य को सफल बनाया। सेवा के दौरान संगत ने बड़े साहिबजादों के अमर बलिदान को नमन किया और उनकी वीरता से प्रेरणा ली।
सरदार गुरमीत सिंह सूरा सिख धर्म के प्रचार-प्रसार और सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। चाहे धर्म और सत्य की रक्षा के लिए कार्यक्रमों का आयोजन हो या समाज को सेवा और प्रेरणा का संदेश देना,गुरमीत सिंह सूरा जी का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से बाबा अजीत सिंह जी और बाबा झुझार सिंह जी की शहादत को याद करते हुए समाज को उनके बलिदान और निष्ठा से प्रेरित होने का संदेश दिया। उनका मानना है कि यह शहादत सिख धर्म और मानवता के लिएप्रेरणा का अटूट स्रोत है। इस लंगर सेवा के आयोजन में समाज के अनेक व्यक्तियों ने तन, मन और धन से योगदान दिया। जिनमे प्रमुख मनप्रीत सिंह,रूबल सिंह,महेश कपूर,हैप्पी सिंह,रमेश खुराना,शाह प्रॉपर्टी ,राजन सिंह,सुखजीवन सिंह,अमरीक सिंह रहे |
इस मौके पर सरदार गुरमीत सिंह सूरा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, “यह लंगर सेवा बड़े साहिबजादों की याद में हमारी श्रद्धा का प्रतीक है। इसमें संगत की संगठित शक्ति और सेवा भाव झलकता है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस पुण्य कार्य में योगदान दिया। गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं यह आयोजन याद दिलाता है कि बाबा अजीत सिंह जी और बाबा झुझार सिंह जी ने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान की अमर गाथा आने वाली पीढ़ियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया और गुरबाणी का पाठ करते हुए बड़े साहिबजादों की पावन स्मृति को नमन किया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज की एकजुटता और सेवा भाव ही सिख धर्म की वास्तविक पहचान है