हिमाचल कांग्रेस में कलह पर गोपाल राय का बड़ा बयान- ‘जो घटनाक्रम हो रहा है उसके पीछे…’

0
77

हिमाचल कांग्रेस में कलह पर गोपाल राय का बड़ा बयान- ‘जो घटनाक्रम हो रहा है उसके पीछे…’

हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय का बयान सामने आया है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस को लेकर जारी घटनाक्रम पर अपनी बात रखी है.

हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी संकट पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ”जिस तरह से बीजेपी पूरे देश में लोकतंत्र का ‘हरण’ कर रही है, वो देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है. गोपाल राय ने आरोप लगाया ”जहां-जहां पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई वहां पर पैसे के दम पर, ईडी, सीबीआई के दम पर बेइमानी से सरकार बनाने पर तुली हुई है.”

दिल्ली के मंत्री ने कहा ”मुझे लगता है कि शायद भारतीय जनता पार्टी यह भूल चुकी है कि जनता सब देख रही है और जनता इन सब चीजों का हिसाब-किताब करेगी.” उन्होंने कहा कि जो घटनाक्रम हो रहा है उनसब के पीछे भारतीय जनता पार्टी है.

गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बहुत लोगों को डरा कर अपनी भाषा बुलवा रही है. गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को इससे फायदा नहीं होगा बल्कि लोकसभा चुनाव में नुकसान जरूर होगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जनता के हित के कामों में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी पर आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस से छह विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. दरअसल कांग्रेस के छह विधायकों ने कल बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here