सीएम केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा- हम झीलों की और ये कूड़े के पहाड़ वाली दिल्ली बना रहे

0
152

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अंदर सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। चारों ओर बहुत ज्यादा कूड़ा है। जिसको लेकर सबको बहुत शर्म भी आती है कि हमारी दिल्ली इतनी गंदी क्यों है और खास तौर से यह जो तीन कूड़े के पहाड़ हैं। भलस्वा, गाजीपुर और ओखला ये केवल शर्म का कारण ही नहीं हैं बल्कि आसपास जितनी आबादी रहती है उनके लिए वहां जिंदगी नर्क जैसी बन गई है। एक तरफ हम लोगों ने दिल्ली में 500 तिरंगे लगाएं,आज दिल्ली तिरंगों का शहर माना जाता है, लेकिन यह लोग दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बना देंगे। हम दिल्ली के अंदर ढेरों झील बना रहे हैं बहुत जल्दी दिल्ली झीलों का शहर माना जाएगा। हम दिल्ली के पार्क और गार्डन को बहुत बड़े पैमाने पर विकसित कर रहे हैं। कोई भी दिल्ली में आएगा तो खूबसूरत पार्क और गार्डन देखेगा और दिल्ली पार्क और गार्डन का शहर माना जाएगा, लेकिन यह लोग इसको कूड़े के पहाड़ का शहर बना रहे हैं। कूड़े के पहाड़ के कारण चारों तरफ मक्खी-मच्छर हैं, कभी भी इन पहाड़ों में आग लग जाती है उसका धुआं चारों तरफ फैलता है। अगर आसपास के लोगों से पूछे तो उनका कहना कि कूड़े के कारण उनकी जिंदगी नरक बन चुकी है। हमें कोशिश करनी चाहिए थी कि इन तीनों पहाड़ों को खत्म करें और जैसे दुनिया के अन्य शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की मॉडर्न टेक्निक हैं उनको लाकर दिल्ली में लागू करें ले.किन ऐसा ना करके आज इन तीनों पहाड़ों की स्थिति यह है कि हजारों करोड रुपए खर्च करने के बाद भी पहाड़ों की रोजाना ऊंचाई बढ़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here