Game Changer Trailer: ‘गेम चेंजर’ करेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाका, राम चरण-कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल-ड्रामा का ट्रेलर रिलीज

0
27
Game Changer Trailer
Game Changer Trailer: 'गेम चेंजर' करेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाका, राम चरण-कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल-ड्रामा का ट्रेलर रिलीज

Game Changer Trailer Out: साउथ सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल-ड्रामा गेम चेंजर को लेकर फैंस में गजब का क्रेज है. दर्शक लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म का मच अवेटेड और शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

नए पोस्टर के साथ अनाउंस हुई थी ट्रेलर की रिलीज डेट
मेकर्स ने एक दिन पहले ही गेम चेंजर के ट्रेलर रिलीज की डेट और टाइम अनाउंस कर दी थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने धोती पहने राम चरण का एक नया लुक शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- गेम चेंजर की सबसे अवेटेड अनाउंसमेंट यहां है. राजा को उसकी सारी महिमा में देखने के लिए तैयार हो जाओ. गेम चेंजर का ट्रेलर 2.1.2025 से, खेल शुरू करते हैं! गेम चेंजर ऑन 10 जनवरी. पोस्टर में ट्रेलर रिलीज का समय 5 बजकर चार मिनट लिखा हुआ था.

 

गेम चेंजर की स्टार कास्ट
एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर की कहानी की बात करें तो फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे. वे एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे जो राजनीति में होने वाले करप्शन के खिलाफ लड़ेगा. कियारा आडवाणी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा एस जे सूर्या, अंजलि, श्रीकांत और प्रकाश राज भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here