
Game Changer Trailer Out: साउथ सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल-ड्रामा गेम चेंजर को लेकर फैंस में गजब का क्रेज है. दर्शक लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म का मच अवेटेड और शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.
नए पोस्टर के साथ अनाउंस हुई थी ट्रेलर की रिलीज डेट
मेकर्स ने एक दिन पहले ही गेम चेंजर के ट्रेलर रिलीज की डेट और टाइम अनाउंस कर दी थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने धोती पहने राम चरण का एक नया लुक शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- गेम चेंजर की सबसे अवेटेड अनाउंसमेंट यहां है. राजा को उसकी सारी महिमा में देखने के लिए तैयार हो जाओ. गेम चेंजर का ट्रेलर 2.1.2025 से, खेल शुरू करते हैं! गेम चेंजर ऑन 10 जनवरी. पोस्टर में ट्रेलर रिलीज का समय 5 बजकर चार मिनट लिखा हुआ था.
The most awaited announcement from #GameChanger is here! 💥
Get ready to witness the king in all his glory! 😎❤️🔥#GameChangerTrailer from 2.1.2025!Let The Games Begin!#GameChangerOnJanuary10🚁
Global Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @advani_kiara @yoursanjali… pic.twitter.com/DKbMYUS00X
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 1, 2025
गेम चेंजर की स्टार कास्ट
एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर की कहानी की बात करें तो फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे. वे एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे जो राजनीति में होने वाले करप्शन के खिलाफ लड़ेगा. कियारा आडवाणी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा एस जे सूर्या, अंजलि, श्रीकांत और प्रकाश राज भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे.