फिल्म निर्देशक राम गोपल वर्मा अपने एक ट्वीट की वजह से विवाद में फंस गए हैं। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसे लेकर उनपर लखनऊ में FIR दर्ज हो गया है। बालीवुड फिल्म निर्माता के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुर्सी रोड निवासी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ‘रंगीला’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राम गोला वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरुरी ये है कि कौरव कौन हैं?” उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया यूजर्स ने निंदा की थी और आपत्ति भी जताई थी।