पश्चिमी कोलंबिया में एक विस्फोटक हमले में आठ पुलिस अधिकारी मारे गए।इसकी जानकारी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दी। साथ ही कहा कि देश के लगभग 60 साल के संघर्ष को समाप्त करने का वादा करने के बाद से सुरक्षा बलों पर यह सबसे घातक हमला है। क्षेत्रीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये घातक हमला पुलिस पेट्रोलिंग टीम के खिलाफ किया गया है। ऐसा लगता है जैसे यह हमला विस्फोटकों के साथ किया गया है और सभी 8 पुलिसकर्मी फायर आर्म्स से मारे गए हैं। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस हमले को लेकर किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। देश में लगभग 60 सालों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने का वादा कर पिछले महीने कोलंबिया के प्रथम वामपंथी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले गुस्तावो पेट्रो के कार्यकाल में यह अब तक का सबसे घातक हमला है। पेट्रो ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं विस्फोटकों के साथ किए गए इस हमले की निंदा करता हूं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति और एकजुटता प्रकट करता हूं। ये कृत्य पूर्ण शांति में बाधा है। मैंने अधिकारियों को इस हमले की जांच के लिए इलाके में जाने का निर्देश दिया है। पेट्रो ने शुक्रवार को हमले के संदिग्ध अपराधियों का नाम नहीं लिया, लेकिन सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, ये एफएआरसी विद्रोही आंदोलन से जुड़े हुए हैं। पेट्रो ने इस हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों का नाम नहीं लिया है। लेकिन सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, कोलंबिया के विद्रोही क्रांतिकारी सशस्त्र बलों (FARC) के विद्रोहियों की इस इलाके में मौजूदगी है। इन विद्रोहियों ने 2016 में हथियार डाल दिए और शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।