एग्जिट पोल पर नहीं किया जा सकता विश्वास : हाजी जरीफ

0
64
एग्जिट पोल पर नहीं किया जा सकता विश्वास : हाजी जरीफ
एग्जिट पोल पर नहीं किया जा सकता विश्वास : हाजी जरीफ

एग्जिट पोल पर नहीं किया जा सकता विश्वास : हाजी जरीफ

बनने जा रही है गठबंधन की सरकार

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,एग्जिट पोल सिर्फ अनुमान है घोषित नतीजे नहीं और मैं गोदी मीडिया के दिखाए हुए किसी एग्जिट पोल पर नहीं बल्कि 4 जून को घोषित होने वाले देश की जनता के परिणाम पर विश्वास करना ज्यादा पसंद करूंगा, जी हां देश के न्यूज चैनलों पर 2024 लोकसभा चुनावों के दिखाए जा रहे विभिन्न एग्जिट पोल पर ऐसा कहना है कबीर नगर वार्ड के निगम पार्षद हाजी जरीफ का। देश के अलग अलग न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे विभिन्न एग्जिट पोल जिनके अनुसार देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है पर बात करते हुए हाजी जरीफ ने कहा की क्या आपको लगता है की देश के विभिन्न न्यूज चैनल जिन्होंने पिछले दस वर्षों में भाजपा के इशारों पर सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला हो वो इतनी जल्दी से सच बोलते हुए यह बात स्वीकार कर लेंगे कि भाजपा और नरेंद्र मोदी का पत्ता देश की राजनीति से कट रहा है और जिस दिन 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने है उस दिन पूरे देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और भारत देश को दस वर्षों के बाद फिर से एक पढ़ा लिखा, पिछले दस वर्षों से जनता के ऊपर किए गए अन्याय को समझने वाला भारत देश का सबसे बड़ा न्याय योद्धा राहुल गांधी प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले है।

हाजी जरीफ ने आगे कहा की मैं उस गोदी मीडिया के एग्जिट पोल पर कैसे भरोसा कर लू जो गोदी मीडिया भाजपा से बड़े बड़े पैकेज ले कर भाजपा और नरेंद्र मोदी के झूठ को सच बता कर दिखाती है, मैं उस गोदी मीडिया के एग्जिट पोल पर कैसे भरोसा कर लू जो विपक्ष से तो सवाल करता है लेकिन उसी मीडिया के आगे जब नरेंद्र मोदी आते है तो उस मीडिया के पत्रकार नरेंद्र मोदी से यह सवाल करते है की आप थकते क्यों नहीं? हाजी जरीफ ने आगे कहा की जितने भी मीडिया चैनलों पर एग्जिट पोल आ रहे है यह सभी एग्जिट पोल झूठे है, यह सभी एग्जिट पोल भाजपा के द्वारा दिखाए जा रहे है ताकि देश में उनके लिए फिर से माहौल बन सके लेकिन शायद भाजपा यह बात भूल गई है कि अब उनके झूठ के दिन गए, जो काम भाजपा पिछले दस वर्षों से कर रही है झूठ बोलने का अब फिर से उसी झूठ के सहारे वह 4 जून तक नकली एग्जिट पोल तो दिखा सकते है लेकिन 4 जून को क्या करेंगे जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे क्योंकि जब जनता का सच चलता है न तो कोई गोदी मीडिया का झूठ उसे छुपा नहीं सकता क्योंकि माहौल तो बन गया है, माहौल मोहब्बत की जीत का, माहौल नफरत की करारी हार का, माहौल झूठ के ऊपर सच की फतेह का, माहौल भाजपा के ऊपर इंडिया की जीत का, माहौल झूठे और भ्रष्टाचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर सच्चे, ईमानदार, जनता के नायक 4 जून के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री बनने जा रहे राहुल गांधी की जीत का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here