दिवाली बीतने के बाद भी सडकें पड़ी हैं बदहाल : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सरकार अपनी घोषणा के एक माह बाद भी बदहाल तथा जर्जर सडकों की मर्र्म्त नहीं करा सकी है | ज्ब्किय्ह कहा गया था कि दिवाली से पहले दिल्ली की सडकों की सूरत बदल दी जायेगी | यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय गौड़ का |
संजय गौड़ कहते हैं दिल्ली की जर्जर सडकों की हालत देखने के लिए गत दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से अभियान चलाया गया | और ऐसा लगा अब तो सड़कों की हालत में सुधार हो ही जाएगा | लेकिन यमुनापार में तो इस अभियान का कोई असर दिखाई दिया नहीं | संजय गौड़ कहते हैं जेल से आने के बाद केजरीवाल और सिसौदिया ने सीएम आतिशी और अन्य मंत्रियों के साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में टूटी सड़कों का निरीक्षण करके जनता को आश्वासन दिया था कि दीवाली से पहले दिल्ली की सभी सड़कों की मरम्मत करा दी जायेगी, लेकिन अत्यधिक सड़कें अभी भी जर्जर हालत में हैं, जिनसे उड़ने वाली धूल और वाहनों से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण को अधिक खतरनाक बना रहा है।
अरविन्द केजरीवाल हों या आतिशी सभी के सभी नोटंकी करने में माहिर हैं | और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करते है ये बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उपराज्यपाल इन्हें कुछ करने नहीं देते | लेकिन असलियत यह है की ये लोग केवल प्रचार के लिए ही नौटंकी करते हैं | लेकिन अब दिल्ली की जनता इनकी असलियत पहचान चुकी है | संजय गौड़ कहते हैं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई। उन्होंने कहा पिछले 11 वर्षों से राजधानी में प्रदूषण में लगातार बढ़ोत्तरी और सरकार द्वारा करोड़ो रुपये खर्च करने से साफ है कि प्रदूषण रोकथाम की जगह करोड़ों की राशि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है। भाजपा और आम आदमी पार्टी सियासत की राजनीति करने की बजाय प्रदूषण रोकथाम के लिए सकारात्मक काम करें। दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि प्रदूषण के खिलाफ जंग लड़ने में केजरीवाल और दिल्ली सरकार बिलकुल भी गंभीर नही है। आलम यह है लोगो को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रह रहा है क्योंकि जहरीली हवा लोगो के स्वास्थ्य पर लगातार भारी पड़ रही है |