दिल्ली में टेलीफोन के खंभों के कारण अतिक्रमण : श्याम सुन्दर अग्रवाल

0
10
श्याम सुन्दर अग्रवाल
दिल्ली में टेलीफोन के खंभों के कारण अतिक्रमण : श्याम सुन्दर अग्रवाल

दिल्ली में टेलीफोन के खंभों के कारण अतिक्रमण : श्याम सुन्दर अग्रवाल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने संचार मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर दिल्ली की गलियों में लाखों पुराने टेलीफोन के खंभों को हटाने का अनुरोध किया है | उन्होंने कहा दिल्ली में लाखों की संख्या में पुराने टेलीफोन के खंभे एवं टेलीफोन बॉक्स लगे हुए है नई टेक्नोलॉजी आने के कारण अब इनका कोई भी उपयोग नहीं है इनकी आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है।

श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा एक एक खंभे की कीमत हजारों रुपए की है जिसके कारण कुछ असामाजिक तत्व इन्हे काटकर ले जाकर कबाड़ियों को बेच रहे है। इन्हे किसी एजेंसी के माध्यम से शीघ्र जड़ से हटाया जाए तो विभाग को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा एवं इसकी आड़ में होने वालेअतिक्रमण से राहत मिलेगी।

श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा केबल ऑपरेटर इन खंभों का इस्तेमाल अपने कनेक्शन करने के लिए कर रहे है जिसके कारण इन खंभों पर तारों का जंजाल लगा रहता है बारिश के मौसम में करंट आने पर कई बार दुघटनाएं भी हो चुकी है इसलिए इनको तुरंत हटाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here