चोर दरवाजे से बढाई जा रही हैं बिजली की कीमतें : दीपक गाबा
नई दिल्ली (सी.पी.एन .न्यूज़ ) : मुफ्त की राजनीति पर सवार हो दिल्ली की सत्ता पर तीन -तीन बार काबिज होने वाले अरविन्द केजरीवाल लोगो को गुमराह करते हुए दो सौ युनिट मुफ्त बिजली के नाम पर वाह -वाही तो लूट ही रहे है साथ ही चोर दरवाजे से बिजली की कीमते बढ़ा गरीबों की जेब पर डाका डाल रहे हैं |
यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली की जनता अब केजरीवाल की कथनी और करनी को भली भांति समझ चुकी है और आने वाले तमाम चुनावो में केजरीवाल और उनकी पार्टी को सबक सिखाने का मन बना चुकी है |
दीपक गाबा कहते हैं एक साजिश के तहत राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी की जा रही है | चुनाव में बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा दे लोगो को गुमराह कर तीन-तीन बार विधानसभा और एक बार बार नगर निगम चुनाव जीतने वाली अरविन्द केजरीवाल की पार्टी दिल्ली के लोगो को धोखा दे रही है | दीपक गाबा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल सरकार ने एक साजिश के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सब्सिडी को बिजली कंपनियों को देकरदिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया है। जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने उपभोक्ताओं की सब्सिडी के 26000 करोड़ रुपये बिजली कंपनियों दिए है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनियों ने फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से 16000 करोड़ रुपये वसूले है। उन्होंने कहा पिछले 8 वर्षों में डिस्कॉम/बिजली कंपनियों का ऑडिट नही कराया है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने 25-28 दिन के सर्कल पर बिल लेकर उपभोक्ताओं पर दोहरी मार कर रहे है।