इलेक्ट्रिक बसे आसन करेगी दिल्ली के यात्रियों का सफर : अरुण तोमर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) ; इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की सड़कों पर उतारने के फैसले का स्वागत करते हुए घोंडा विधानसभा के आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अरुण तोमर ने कहा की मैं दिल्ली सरकार के इस कदम की प्रशंसा करता हूं और दिल्ली सरकार का यह कदम कई मायनों में ऐतिहासिक है। अरुण तोमर ने आगे बताया की दिल्ली सरकार के इस कदम से दिल्ली की जनता को यातायात में और भी अधिक आसानी होगी, बिजली से चलने की वजह से ईंधन की बचत होगी, वायु प्रदूषण कम होगा, प्रकृति संरक्षण में मदद मिलेगी आदि। अरुण तोमर ने आगे बताया की इन इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की लागत भी सीएनजी बसों के मुकाबले काफी कम है जिससे दिल्ली सरकार का पैसा भी बचेगा और फिर यही पैसा दिल्ली सरकार अन्य किसी जनहित योजना में लगा सकेगी। अरुण तोमर ने आगे बताया की यह सभी इलेक्ट्रिक बसें 12 मीटर लंबी पूरी तरह से एयर कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसें
है तो इन बसों में लोगों को यात्रा करने में आराम मिलेगा और गर्मी के मौसम में भी राहत मिलेगी।
अरुण तोमर ने आगे बताया की इन इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन से दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तहत चलने वाली बसों की कुल संख्या बढ़कर 7683 हो गई है जो अब तक की सर्वाधिक है, इससे पहले दिल्ली में कभी भी इतनी बसें एक साथ उपलब्ध नहीं थी। अरुण तोमर ने आगे कहा की इलेक्ट्रिक बसों का दिल्ली की सड़कों पर दौड़ना ईंधन संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर एक क्रांति के समान है।