मनीष सिसोदिया का दावा, कहा- BJP से मुझे मिला मुख्यमंत्री बनने का ऑफर

0
133
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज एक बड़ा दावा किया जिससे दिल्ली की राजनीति और तेज हो गई है। सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मैसेज भेजा गया था। इस टेक्स्ट मैसेज में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था। अहमदाबाद में सिसोदिया ने कहा “मैं राजनीति में मुख्यमंत्री बनने नहीं बल्कि देश भर में अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाने आया हूं। केजरीवाल जी मेरे राजनीतिक गुरु हैं। मैं राजनीति में सिर्फ़ देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देने आया हूं। उन्होंने मुझे अपना सीएम उम्मीदवार बनने के लिए कहा क्योंकि उनके पास दिल्ली में पद के लिए कोई चेहरा नहीं है। मैंने मना कर दिया है। दूसरी ओर दिल्ली के सीएम ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार महंगाई और बेराज़गारी पर विफल रही है। लोग महंगाई से परेशान हैं और सब चीज़ें महंगी हो गई हैं। गुजरात में युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं। हमने दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोज़गार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोग गुजरात के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे। हम लोग AAP के पूरे परिवार के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज का भी इंतज़ाम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here