कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति मे न रहें : डॉ ग्लैडविन त्यागी

0
40

कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति मे न रहें : डॉ ग्लैडविन त्यागी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : तीन  साल पहले जिस वैक्सीन को लगवाने के लिए लोग कई दिन की प्रतीक्षा करते थे और घरों से दूर जाकर भी घंटों लाइन मे लगकर वैक्सीन लगवाते  थे आज उसी वैक्सीन को लेकर भ्रम की ऐसी स्थिति पैदाकी जा रही है जिससे लोगों के अंदर अचानक अपनी जान जाने का भय व्याप्त हो गया है। यह कहना है सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ग्लैडविन त्यागी का | डॉ ग्लैडविन त्यागी कहते हैं जब से  वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा यह घोषणा की गई है कि कोविशील्ड वैक्सीन , अति दुर्लभ मामलों में एक ऐसी स्थिति का कारण बन सकती है, जिससे खून के थक्के जम सकते हैं और प्लेटलेट की संख्या कम हो सकती है , तब से वैक्सीन लगवा चुके लोगों में डर का माहौल है । डॉ ग्लैडविन त्यागी कहते हैं इस विषय मे यह स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि अन्य वैक्सीन की तरह covid वैक्सीन लगवाने वाले 1 – 2 लाख लोगों में से केवल एक व्यक्ति में ही यह अति दुर्लभ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है और आरंभिक तीन महीनों मे ही इस प्रकार का साइड इफेक्ट मिलने की संभावना रहती है। अब जबकि वैक्सीन लगे हुए 2 वर्षों से अधिक का समय बीत चुका है तब इस दुर्लभ दुष्प्रभाव पर इतनी व्यापक चर्चा और आशंकाओं के कारण आम जनता घबरा रही है और इस स्थिति का फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं और इसके दुष्प्रभाव से बचाव के ईलाज के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। डॉ ग्लैडविन त्यागी कहते हैं जिन लोगों को 2 वर्ष पूर्व ये वैक्सीन लगी थी वे पूर्णतः सुरक्षित हैं और इस वैक्सीन के किसी दुष्प्रभाव का उन पर आज कोई असर नही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here