धरती पर आने वाली है तबाही! तड़पते हुए समुद्र से निकली डूम्सडे फिश, किनारे पर तोड़ा दम

0
9
डूम्सडे फिश
धरती पर आने वाली है तबाही! तड़पते हुए समुद्र से निकली डूम्सडे फिश, किनारे पर तोड़ा दम

Doomsday Fish: अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीप समूह में स्पेनिश शहर लास पालमास के समुद्र तट के पास एक दुर्लभ डूम्सडे फिश (प्रलय की मछली) नजर आई है. ये मछली तड़पते हुए समुद्र के किनारे पर आ गई थी और कुछ देर में इसने दम तोड़ दिया.

आमतौर पर ओरफिश की इस प्रजाति की मछली समुद्र के बाहर नहीं देखा जाता है. ये गहरे समुद्र में रहती हैं. ऐसे मान्यता है कि जब भी ये मछली समुद्र से बाहर आती हैं तो कुछ न कुछ बुरा होता है. इससे पहले इस मछली के दिखने पर भूकंप आने का भी दावा किया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरटी इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में समुद्र से किनारे आती हुई ओरफिश दिख रही है.  इसका आकार दूसरी मछलियों के मुकाबले काफी अलग होता है. ये मछली जैसे ही समुद्र से बाहर आती है तो कुछ ही सेकंड में दम तोड़ देती है. किनारे पर खड़े एक व्यक्ति ने मछली को दोबारा पानी में छोड़कर उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सका. इस मछली की बनावट काफी अलग होती है और इसके सिर पर छोटी सी लाल हड्डी होती है.

 

 

जुड़ी हैं कई किंवदंतियां

जापानी लोककथाओं में गहरे समुद्र में रहने वाली इस मछली को आपदा की निशानी माना जाता है. कहा जाता है कि 2011 का फुकुशिमा भूकंप के आने से पहले वो समुद्र के किनारे देखी गई थी. पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी एक ओरफिश समुद्र से बाहर आई थी,तब लॉस एजिल्स में भूकंप आया था.

हालांकि वैज्ञानिकों इन मान्यताओं को नहीं मानते हैं. उनका मानना है कि बीमार होने की वजह से भी ये मछली सतह पर आती हैं. इसका शगुन-अपशगुन से कोई संबंध नहीं है. ये मछली गहरे समुद्र में रहती है. कभी कभी रास्ता भटकने के बाद ये सतह पर आती है, जिस वजह से इसकी मौत हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here