मूलभूत जन सुविधाओं से भी वंचित है दिल्ली की जनता : नीलम चौधरी

0
36

 

मूलभूत जन सुविधाओं से भी वंचित है दिल्ली की जनता : नीलम चौधरी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की जनता को वर्ल्ड क्लास दिल्ली के सपने दिखाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां दिल्ली की जेल में सपने ले रहे हैं वहीं उनकी सरकार दिल्ली के लोगों के लिए मूलभूत जन सुविधाओं का इंतजाम भी नहीं कर पा रही | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का |

नीलम चौधरी कहती हैं आज राजधानी दिल्ली के लोग स्वच्छ जल को भी तरस रहे हैं | दूषित तथा बदबूदार जल की आपूर्ति के चलते लोगो को महंगे भाव में पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है जबकि शीला दीक्षित की सरकार में हमें गंगा जल नसीब था | नीलम चौधरी कहती हैं बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा देने वाली सरकार अब चोर दरवाजे से हर तीन माह बाद बिजली के दाम बढ़ा देती है | लोगो के बिजली तथा पानी के कई कई हजार रूपये बिल आ रहे हैं | राजधानी में डेंगू तथा मलेरिया के मामले लगातार बद रहे हैं |

नीलम चौधरी कहती हैं कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की विफलताओं के कारण जल भराव से, नालों में डूबने, करंट लगने से और इमारते गिरने, सड़क के गड्डों आदि में घटी घटनाओं के कारण तीन दर्जन से अधिक लोग काल के ग्रास में समा चुके है | लेकिन इस सरकार को लोगो की जान की परवाह नहीं हैं | नीलम चौधरी कहती हैं आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री पूरी तरह अपनी राजनीति को चमकाने लगे हैं, उन्हें दिल्ली के लोगों के दुखों से कोई सरोकार नही है, कल भी एक सफाई कर्मचारी की एकहादसे में दर्दनाक मौत हुई है | उन्होंने कहा कि जेल से जमानत पर बाहर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जनता के प्रति दायित्व निभाने की जगह अपनी नौटंकी पदयात्रा करने में व्यस्त है।

नीलम चौधरी ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों का दुर्भाग्य है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुभव के अयोग्य राजनीतिक लोग पिछले दस वर्षों से दिल्ली का शासन चला रहे है, जिनमें अधिकतर मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, पार्षद भ्रष्टाचार के कारण जेल में जा चुके है और भ्रष्टाचार के कारण मुख्यमंत्री तक जेल में है। उन्होंने कहा कि जलजमाव, जल संकट, बिजली कटौती, वायु और जल प्रदूषण लोगों के लिए अभिशाप जैसे जटिल समस्याओं को निपटाने में पूरी तरह विफल रहे है। दिल्ली की आप सरकार और एमसीडी इन समस्याओं का समाधान करने में बुरी तरह विफल रही हैं।

situs togel resmi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here