27 साल बाद दिल्ली का विकास पकड़ेगा रफ्तार : विनीत जैन
* ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी जनता की सेवा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में एक लम्बे अन्तराल के बाद विकास का पहिया घूमता दिखेगा और दिल्ली का समुचित विकास होगा | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के मीडिया संयोजक विनीत जैन का | विनीत जैन कहते है राजधानी दिल्ली को अब ट्रिपल इंजन सरकार की नीतियों का लाभ मिलेगा |
विनीत जैन कहते है दिल्ली सरकार तथा केंद्र सरकार मिलजुल कर नीतियाँ बनाएगी और दिल्ली की जनता को उनसे लाभ मिलेगा | इसी तरह जल्द ही दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा सरकार बनेगी और ट्रिपल नजन सरकार बनेगी और गली मौहल्ले स्तर के काम भी भाजपा सरकार तेजी के साथ कर सकेगी |
विनीत जैन कहते हैं कि 27 साल बाद दिल्ली को वास्तविक विकास का मौका मिला है, क्योंकि अब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मज़बूत सरकार है।“27 साल बाद दिल्ली को बीजेपी के निर्णायक नेतृत्व और पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन के तहत असली बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली का विकास अब सिर्फ़ राजनीति का मुद्दा नहीं रहेगा, बल्कि यह हर गली-मोहल्ले में दिखाई देगा,” उन्होंने कहा। “यह सिर्फ बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम तो है ही है, साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन और विचारधारा से प्रेरित भी है। यह सरकार जनसेवा और ईमानदारी के संकल्प पर बनी है।”उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दिल्ली की समस्याएँ सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय हैं, क्योंकि यहाँ संसद, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट और कई राष्ट्रीय संस्थाएँ स्थित हैं। भाजपा सरकार दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत और विकसित राजधानी बनाएगी |
विनीत जैन नें केजरीवाल सरकार की घातक शराब नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नीति ने दिल्ली के हजारों परिवारों को तबाह कर दिया।“हर कॉलेज और स्कूल के बाहर शराब के ठेके खोल दिए गए। यह नीति युवाओं और परिवारों के विनाश की साजिश थी,इस नीति नें दिल्ली के हजारों परिवार बर्बाद करके रख दिए | अनेक लोग घटिया शराब के सेवन से घातक रोगों से पीड़ित हो गए | विनीत जैन नें कहा अरविंद केजरीवाल के आलीशान बंगले पर भी तीखा हमला बोला और कहा,“जब दिल्ली की जनता पानी की किल्लत, जाम और गंदगी से परेशान थी, तब मुख्यमंत्री सोने की प्लेटेड टॉयलेट सीट लगवाने में व्यस्त थे। जब दिल्ली महामारी में जूझ रही थी, तब वह अपने शीश महल में बैठकर आराम फरमा रहे थे।”उन्होंने कहा भाजपा सरकार की प्राथमिकता शीश महल बनवाने की नहीं, बल्कि झुग्गी-झोपड़ियों में साफ़ पानी, शौचालय और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की होगी।