Aamir Khan ने बेटे Junaid Khan की ‘महाराजा’ के लिए रखी सक्सेस पार्टी, नजर आई फिल्म की कास्ट

0
40

Aamir Khan Celebrates Son Junaid Khan Jaideep Ahlawat Shalini Pandey Film  Maharaj Success See Unseen Photo - Entertainment News: Amar Ujala - Aamir  Khan:आमिर खान ने बेटे जुनैद के साथ 'महाराज' की

Aamir Khan ने बेटे Junaid Khan की ‘महाराजा’ के लिए रखी सक्सेस पार्टी, नजर आई फिल्म की कास्ट

आमिर खान के बेटे जुनैद ने ‘महाराजा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म की सक्सेस पर आमिर खान और रीना दत्त ने एक पार्टी होस्ट की जिसमें फिल्म की कास्ट शामिल हुई.

बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जुनैद खान ने फिल्म महाराजा से डेब्यू किया और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. कई हफ्तों तक फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में रही और अब इस साल अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म भी शामिल हो गई है. आमिर खान इस बात से खुश हैं और उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ एक पार्टी होस्ट की है.

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘महाराज’ की सफलता से सभी खुश हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गाय था और अभी ये ट्रेंडिंग में ही है. फिल्ममेकर एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद मिली प्रशंसा का जश्न मना रहे हैं.

आमिर खान ने रखी ‘महाराजा’ के लिए सक्सेस पार्टी

‘महाराज’ की सफलता का जश्न मनाने में उनके साथ आमिर खान भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित फिल्म को मिली प्रतिक्रिया का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी होस्ट की, जो जुनैद खान का एक्टिंग डेब्यू थी. इंटरनेट पर जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा, आमिर खान, जुनैद खान, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे कई लोग शामिल हैं.

‘महाराज’ में जुनैद खान ने करसनदास मुलजी की मुख्य भूमिका निभाई, जबकि जयदीप को जदुनाथ महाराज के रूप में उनके अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली. इससे पहले, मल्होत्रा ने जुनैद खान के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा था, “जुनैद वास्तव में उस कहावत को साकार करते हैं, ‘एक फल पेड़ से दूर नहीं गिरता.’

उनका वर्क एथिक और अभिनय कौशल उनके पिता (आमिर खान) के प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं.” उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि जयदीप का किरदार निभाने के लिए इरफान खान पहली पसंद थे.

अपने पहले सप्ताह में, ‘महाराज’ ने भारत में शीर्ष 10 चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया और 22 दूसरे देशों में नंबर एक स्थान हासिल किया. पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हिचकी’ के बाद यह मल्होत्रा की निर्देशन में वापसी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here