उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मिले दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर में वर्षों से कार्यरत पीड़ित सफाई कर्मचारियों की ज्वलंतशील समस्यायों के निपटान हेतु आज राजनिवास में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुलाकात की ।
बैठक के दौरान संजय गहलोत ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्यायों से उपराज्यपाल को अवगत कराया। इसके साथ साथ दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों एवं दूसरे संस्थानों में प्राइवेट कंपनियों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों की दुर्दशा पर भी विचार किया। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चेयरमैन संजय गहलोत को आश्वाशन दिया कि स्वतंत्रता दिवस के पश्चात दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग, दिल्ली नगर निगम कमिश्नर, सभी 12 जोनों के उपायुक्त एवं दूसरे सम्बंधित अधिकारियों के साथ राज निवास में उच्चस्तरीय बैठक करके समस्यायों का समाधान किया जाएगा ।