भीषण गर्मी में तप रही है दिल्ली, रेखा गुप्ता सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं : सुभाष चन्द्र लाला

0
67

भीषण गर्मी में तप रही है दिल्ली, रेखा गुप्ता सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं : सुभाष चन्द्र लाला

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली जून के महीने में भीषण गर्मी में तप रही है 45 डिग्री से ऊपर तापमान में लोग झुलस रहे है अस्पतालों में गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन अफ़सोस की बात है ना तो दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक इंतजाम हैं और ना ही दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में कोई व्यवस्था है | यह कहना है विश्वास नगर वार्ड ससे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं हीट वेव से निपटने के भी दिल्ली सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं ना तो ठंडे पानी के कूलर लगे और ना ही ज्यादातर स्थानों पर जल दूत दिखाई दे रहे | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं दिल्ली में भीष्ण गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है | आसमान से अंगारे बरस रहे हैं और सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टॉपों, बाजारों में दिल्लीवालों को अपनी अजीविका चलाने के लिए हीट वेव से जूझना पड़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गत माह हीटवेव से बचाने के लिए जो व्यापक योजना की घोषणा की थी, उनकी सरकार उसको भूल चुकी है और यह योजना भी भाजपा के 100 दिन के कार्यकाल में की गई खोखली घोषणा को प्रदर्शित करती है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार भ्रमित करने की कार्यशैली के कारण पिछली घोषणाओं को भूल कर दिल्ली की जनता की अनदेखी कर रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिल्लीवालों की परेशानियों से कोई सरोकार ही नही है। सुभाष चन्द्र लाला ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने हीटवेव से दिल्लीवालों को राहत देने के लिए जिस व्यापक योजना की घोषणा की थी उसमें 3000 वाटर कूलर, सार्वजनिक स्थानों पर शीतल केन्द्र, बस स्टॉपों पर शीतल जल का इंतजाम, फुटपाथों पर छायादार संरचनाएं और हरित छतें आदि बनाने का प्रस्ताव रखा गया था और बड़े अस्पतालों में भीष्ण गर्मी से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए हीटवेव वार्ड बनाने की घोषणा की थी। परंतु दिल्ली कांग्रेस द्वारा दौरा करने पर उजागर हो चुका है भाजपा सरकार का हीटवेव से निपटने का कोई इंतजाम नही है। सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं यह अत्यंत चिंताजनक है कि दिल्ली केबिनेट में चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हीटवेव से निपटने की व्यापक योजना की घोषणा की थी, जिसका इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के वक्त जमीनी स्तर पर अता पता नही है। उन्होंने कहा कि जुमले छोड़ना और झूठी योजनाओं का प्रचार करना भाजपा की कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब सड़कों, फुटपाथों पर चलते गरीब मजबूर मजदूर, बस स्टॉप पर इंतजार करते लोग गर्मी को झेल रहे है, भाजपा की हीटवेव से निपटने की योजना नदारद है। सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं कहा कि 3000 वाटर कूलर, रास्तों पर कूलिंग शैल्टर, फुटपाथों पर शेडिंग स्ट्रक्चर, ग्रीन छत जैसी सुविधाओं का दिल्लीवाले इंतजार कर रहे है, परंतु सरकार इसकी घोषणा करके चुप्पी साधकर बैठ गई है। भाजपा सरकार के लिए दिल्ली की जनता की जान की कीमत सिर्फ कागजों तक सीमित है, वास्तविक परेशानियों को खत्म करने में पूरी नाकाम साबित हुई है। सुभाष चन्द्र लाला कहते है भाजपा सरकार नें अपने चार माह के कार्यकाल के दौरान एक भी नई योजना शुरू नहीं की अपितु आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर ही उन्हें लागू करने की बात कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here