राजधानी दिल्ली में शराब व्यापारियों और शराब के शौकीनों के लिए एक राहत भरी खबर है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में देशी शराब बेचने वाली सभी शराब की दुकानों को दो और महीने का एक्सटेंशन देने का आदेश आज रात को जारी कर दिया है। जिसका मतलब है की दिल्ली में लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाने के बाद सोमवार से जिन शराब की निजी दुकानों के बंद होने का अंदेशा था वो फिलहाल 2 महीने टल गया है। सरकार फिर से 4 निगमों के द्वारा शराब बेचने जा रही है। इनमें दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल और बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम,दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम शामिल हैं। दिल्ली सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने इन 4 निगमों के प्रमुखों के साथ उनके द्वारा संचालित शराब की दुकानों के विवरण के लिए समन्वय करने का निर्देश दिया है। इन निगमों ने अभी कोई तैयारी नहीं कर रखी है। बता दें कि, शराब की निजी दुकानों को बंद करने और सरकारी ठेके खोलने के लिए जरूरी समय के कारण अव्यवस्था के मद्देनजर 2021-22 की नीति के विस्तार को लेकर जल्द ही दिल्ली कैबिनेट के सामने एक प्रस्ताव पेश किए जाने की संभावना है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को फिलहाल वापस लेने का फैसला किया है और सरकार द्वारा संचालित दुकानों के जरिये शराब की बिक्री किए जाने का निर्देश दिया गया है।