अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा भागती रही है दिल्ली की सरकार : दर्शन सिंह

0
74
अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा भागती रही है दिल्ली की सरकार : दर्शन सिंह
अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा भागती रही है दिल्ली की सरकार : दर्शन सिंह

अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा भागती रही है दिल्ली की सरकार : दर्शन सिंह

* जल संकट हो या नालों की सफाई हर मामले में रही फेल

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली : दिल्ली वालों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को, अपने फर्ज को समझते हुए जनता की बेहतरी के लिए काम करना शुरू करे आम आदमी पार्टी सरकार | ऐसा कहना है भाजपा नवीन शाहदरा जिले के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का। राजधानी दिल्ली की पहली ही बारिश में सामने आई जलभराव की समस्या पर बात करते हुए दर्शन सिंह ने कहा कि हर सरकार को अपने राज्य में आने वाले मौसम के हिसाब से तैयारियां करनी पड़ती है और करनी भी चाहिए और यदि कोई सरकार ऐसा नहीं करती तो उस सरकार का तो कुछ नहीं जाता लेकिन उस राज्य की जनता को सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगतना पड़ता है और ऐसा ही हुआ है दिल्ली की जनता के साथ।

दर्शन सिंह ने आगे कहा कि पहले तो आम आदमी पार्टी भीषण गर्मी में दिल्लीवासियों की अधिक पेयजल की जरूरत को पूरा नहीं कर सकी लेकिन कम से कम आम आदमी पार्टी को इतना काम तो करना ही चाहिए था कि बारिश के पानी को एकत्रित करने का कोई तरीका ढूंढ सके ताकि उस पानी को बाद में इस्तेमाल किया जा सके। दर्शन सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी को यह तो पता था कि दिल्ली में बारिश का मौसम आने वाला है और कभी भी बारिश हो सकती है जिस वजह से दिल्ली में जलभराव की समस्या सामने आ सकती है तो जलभराव की समस्या सामने न आए इसके लिए आम आदमी पार्टी को निगम के द्वारा दिल्ली के सभी नालों की, सभी नालियों की अच्छी तरह से साफ सफाई करवानी चाहिए थी और अब तो निगम में भी आम आदमी पार्टी की ही सरकार है, अब तो आम आदमी पार्टी अपनी काम न करने की आदत को यह कह के भी नहीं छुपा सकती कि निगम की सरकार ने हमें कुछ करने नहीं दिया। दर्शन सिंह ने आगे कहा कि एक समस्या यह भी है कि जलभराव से हुई दिल्लीवासियों को इतनी परेशानी के बाद भी आम आदमी पार्टी इससे कोई सीख नहीं ले रही है, दिल्ली में आगे आने वाली बारिश में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए आम आदमी पार्टी ने कोई कदम नहीं लिए है जो कि गलत है क्योंकि बारिश का मौसम चल रहा है, कभी भी बारिश आ सकती है और फिर से दिल्ली में जलभराव की समस्या दिल्लीवासियों के लिए परेशानी बनेगी।

 

दर्शन सिंह ने आगे कहा कि अगर इसी तरह से आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भागती रहेगी तो फिर दिल्ली की जनता का क्या होगा? यह सोचने वाली बात है। दर्शन सिंह ने आगे कहा कि मैं तो आम आदमी पार्टी को यही सलाह दूंगा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उसके तहत काम करना शुरू करे नहीं तो अगर जनता नाराज हो तो सत्ता को बदलने में अधिक समय नहीं लगता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here