भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ किया ही नहीं आम आदमी पार्टी की सरकार नें : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी पार्टी की सरकार नें अपने दस साल के शासन में भ्रस्टाचार के अलावा और कुछ किया ही नहीं | यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते हैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल,उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आधी सरकार तो जेल में ही बंद है | कई दर्जन मामलों की जांच चल रही है |
इस सरकार की कोई भी फाईल उठा लो उसी में भ्रस्टाचार मिलेगा | संजय गौड़ कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार न तो पानी की किल्लत की समस्या को दूर कर सकी है और न ही बारिश के पानी से दिल्ली की सड़कों के तालाब में बनने की जलभराव की समस्या को, आम आदमी पार्टी एक निरर्थक सरकार
है जिसने अपने कार्यकाल में दिल्ली का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है और जिसने अपनी काम न करने की आदत और लाचारी की वजह से हर बार हर समस्या से जूझने के लिए दिल्ली की जनता को बीच मझधार में छोड़ा है चाहे वह समस्या प्रदूषण की हो, बाढ़ की हो, पानी की किल्लत की हो या फिर बारिश में सड़कों के तालाब बनने की हो, दिल्ली में बारिश की वजह से सामने आई जलभराव की एवं कई दिनों से दिल्ली में चल रही पानी की किल्लत की समस्या
पर बात करते हुए संजय गौड़ ने कहा कि केजरीवाल सरकार के बस की कुछ नहीं है |
हर वर्ष ऐसा ही होता है कि बारिश के मौसम में मात्र कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें तालाब में बदल जाती है और आम आदमी पार्टी और उसके नेता इतने शातिर है कि बेवजह के अनशन पर बैठकर पानी की किल्लत की समस्या को राजनीतिक रूप तो देने में लगे हुए है लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए दिल्ली में हर वर्ष आने वाली जलभराव की समस्या को रोकने में इनका कोई ध्यान नहीं है।