पीने के पानी का तो इंतजाम कर नहीं सकी बरसाती पानी की निकासी में भी फेल रही दिल्ली सरकार :रोमेश गुप्ता

0
8
पीने के पानी का तो इंतजाम कर नहीं सकी बरसाती पानी की निकासी में भी फेल रही दिल्ली सरकार :रोमेश गुप्ता
पीने के पानी का तो इंतजाम कर नहीं सकी बरसाती पानी की निकासी में भी फेल रही दिल्ली सरकार :रोमेश गुप्ता

पीने के पानी का तो इंतजाम कर नहीं सकी बरसाती पानी की निकासी में भी फेल रही दिल्ली सरकार :रोमेश गुप्ता

* हर मामले में नाकाम रही है केजरीवाल सरकार

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली , आम आदमी पार्टी की सरकार न तो पानी की किल्लत की समस्या को दूर कर सकती है और न ही बारिश के पानी से दिल्ली की सड़कों के तालाब में बनने की जलभराव की समस्या को, आम आदमी पार्टी एक निरर्थक सरकार है जिसने अपने कार्यकाल में दिल्ली का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है और जिसने अपनी काम न करने की आदत और लाचारी की वजह से हर बार हर समस्या से जूझने के लिए दिल्ली की जनता को बीच मझधार में छोड़ा है चाहे वह समस्या प्रदूषण की हो, बाढ़ की हो, पानी की किल्लत की हो या फिर बारिश में सड़कों के तालाब बनने की हो, ऐसा कहना है भाजपा शाहदरा जिला के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता का। दिल्ली में बारिश की वजह से सामने आई जलभराव की एवं कई दिनों से दिल्ली में चल रही पानी की किल्लत की समस्या पर बात करते हुए रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के बस की कुछ नहीं है न तो दिल्ली की जनता की पानी की किल्लत की समस्या को दूर करना है और न ही इनके बस की दिल्ली की सड़कों के तालाब में बन जाने की समस्या को हल करना है।

रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष ऐसा ही होता है कि बारिश के मौसम में मात्र कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें तालाब में बदल जाती है और आम आदमी पार्टी और उसके नेता इतने धूर्त है कि बेवजह के अनशन पर बैठकर पानी की किल्लत की समस्या को राजनीतिक रूप तो देने में लगे हुए है लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए दिल्ली में हर वर्ष आने वाली जलभराव की समस्या को रोकने में इनका कोई ध्यान नहीं है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता की आखिर आम आदमी पार्टी चाहती क्या है, न तो यह राज्य स्तर पर कोई काम कर पा रहे है और न ही निगम स्तर पर। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर निगम स्तर पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नालों की, नालियों की अच्छी तरह से साफ सफाई करवाई होती तो दिल्ली में हुई कुछ घंटों की बरसात से जलभराव की समस्या तो खड़ी नहीं होती। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बारिश के पानी को एक जगह एकत्रित करने के लिए कोई योजना पर काम किया होता तो कितना अच्छा होता, बारिश का जो पानी सड़कों पर आ गया उसी पानी का इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन नहीं आम आदमी पार्टी के पास कोई सोच ही नहीं है, इनका कोई विजन ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here