दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी की हवा और पानी हुआ जहरीला : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
113
रोमेश चन्द्र गुप्ता
दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी की हवा और पानी हुआ जहरीला : रोमेश चन्द्र गुप्ता

दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी की हवा और पानी हुआ जहरीला : रोमेश चन्द्र गुप्ता

* जिम्मेदारी से नहीं बच सकती सरकार

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली की हवा में तो जहर घुल ही रहा है अब पानी भी जहरीला होता जा रहा है और इसके लिए दिल्ली की सरकार सीधे तौर से जिम्मेदार है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं बात-बात पर दिल्ली के सिस्टम को वर्ल्ड लेवल का बताने वाली दिल्ली सरकार को अपनी विफलताओं पर तनिक शर्म भी नहीं आती | और अपनी हर विफलता को उपराज्यपाल या केंद्र सरकार के पाले में धकेलने का काम ही करती है यह सरकार | रोमेश गुप्ता कहते हैं दिल्ली की जनता इनकी असलियत पहचान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब भी देगी |

रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं दिवाली के बाद छठ पर्व है लाखों पूर्वाचंल श्रद्धालु यमुना के जल अर्घ देकर मनाते है परंतु आज यमुना के जल की गुणवत्ता का सूचकांक खराब श्रेणी में 293 तक नीचे गिर चुका है। दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण यमुना में सफेद झाग वाला जहरीला पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ो रुपये यमुना सफाई के नाम पर भेट चढ़ने के बावजूद त्यौहारों से पूर्व यमुना का जल जहरीला क्यों हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार 2017-2021 के 5 वर्षों में यमुना सफाई के काम में 6856 करोड़ से अधिक खर्च हुए परंतु ऐसा लगता है कि सारा पैसा नाला बन चुकी यमुना के प्रदूषित जल में डूब गया।

रोमेश चंद गुप्ता कहते हैं कि आतिशी सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण और अवलोकन के लिए 13 हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए गए थे जहां प्रदूषण का स्तर अन्य जगहों से अधिक होता है और यहां प्रदूषण रोकथाम के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का सरकार दम भरती रही है परंतु इन जगहों पर सबसे अधिक प्रदूषण होता है | यह आम आदमी पार्टी की विफलता है, जो दिल्ली वालों के सामने उजागर हो चुकी है। बुधवार को आनंद विहार में एक्यूआई 429 तक पहुंच गया था जबकि 13 में से 11 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण स्तर 300 के पार बेहद खराब रहा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जल और वायु प्रदूषण को रोकने में चारों खाने चित हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here