Delhi Crime: स्वरूप नगर में बेटे के दोस्त ने माता-पिता को मारी गोली, पिता की मौत, मां गंभीर

0
21

Delhi Crime: स्वरूप नगर में बेटे के दोस्त ने माता-पिता को मारी गोली, पिता की मौत, मां गंभीर

दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। संदीप नामक युवक के दोस्त दिनेश चंद उर्फ गोलू ने अपने तीन साथियों के साथ उसके माता-पिता पर गोली चला दी। घटना में पिता अशोक (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां रचना (40) गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक ट्रक ड्राइवर थे और उनका बेटा संदीप अपने दोस्त गोलू के साथ पहले रहता था। कुछ समय से संदीप ने गोलू से दूरी बना ली थी, बताया जा रहा है कि उनके बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते बुधवार शाम गोलू अपने साथियों के साथ संदीप के घर पहुंचा, उस समय घर पर केवल संदीप के माता-पिता मौजूद थे। दरवाजा खुलते ही गोलू ने फायरिंग शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही स्वरूप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायल रचना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीसीआर कॉल के माध्यम से फायरिंग की सूचना मिली थी। घटना की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। यह वारदात न सिर्फ पारिवारिक संबंधों की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि शहर में आपराधिक प्रवृत्तियों के बढ़ते खतरे की ओर भी इशारा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here