Delhi Electricity Price Hike: दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बीजेपी पर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चार महीने तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगी तो मैं दिल्लीवासी की रक्षा करूंगी, मैं वादा करती हूं कि हम दिल्ली वालों का बिजली बिल नहीं बढ़ने देंगे.
उन्होंने शुक्रवार (20 सितंबर) को कहा, “बीजेपी यूपी में बिजली दर में 118 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह वहीं भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की सरकार है, जिसने इस साल गर्मी के मौसम में आठ-आठ घंटे के पावर कट लगाए. ये आठ-आठ घंटे के पावर कट किसी दूर दराज के गांव में नहीं लग रहे थे बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद, साहिबाबाद में लग रहे थे. ऐसे में बीजेपी का बिजली का क्या मॉडल है? इनका मॉडल लंबे-लंबे पावर कट और सबसे मंहगी बिजली है.”
आतिशी ने बताया केजरीवाल का बिजली मॉडल
आतिशी ने कहा, “यही कारण है कि दिल्लीवालों के लिए बहुत जरूरी है कि वो फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनकर लेकर आएं और उन्हें फिर से दिल्ली का सीएम बनाएं. वरना जो आज हम यूपी में देख रहे हैं वहीं हमें दिल्ली में देखने को मिलेगा. आज अरविंद केजरीवाल का बिजली मॉडल, 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली है.”
दिल्ली में 37 लाख परिवारों का बिजली बिल जीरो आता है। 15 लाख परिवारों को बिजली आधे दाम पर मिलती है। अगर इसे बीजेपी शासित अन्य राज्यों से तुलना करें, तो दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली मिलती है।
दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपए आता है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 2044 रुपए,… pic.twitter.com/OuukQzVwzt
— AAP (@AamAadmiParty) September 20, 2024
आतिशी ने बताया कि इस साल दिल्ली में 19 जून को आठ हजार चार सौ मेगा वाट की पीक डिमांड पर भी पावर कट नहीं हुए. यानी दिल्ली सरकार 24 घंटे बिजली देती है. दिल्ली में 37 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली का बिल जीरो आता है, जबकि 15 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हें बिजली आधे दाम पर मिलती है.
दिल्ली की नई सीएम ने कहा, “अगर इसे बीजेपी शासित अन्य राज्यों से तुलना करें, तो दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली मिलती है. दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपये आता है. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में 2044 रुपये, हरियाणा के गुरुग्राम में 2300 रुपये, उत्तर प्रदेश में 2900 रुपये, मध्य प्रदेश में 3800 रुपये और महाराष्ट्र में 4460 रुपये बिजली का बिल आता है.”
उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए जब फरवरी में चुनाव आएगा तो दिल्लीवालों को मिलकर फिर से केजरीवाल को सीएम बनाना है, तभी दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली आएगी. जब तक अगले चार महीनों तक मेरे पास दिल्ली सीएम पद की जिम्मेदारी है तब तक मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने का प्रयास करूंगी, क्योंकि मुझे पता है आने वाले चार महीने में भी बीजेपी एलजी के माध्यम से कोई न कोई साजिश जरूर रचेगी.