दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने नेताओं को दी ये नसीहत

0
141
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने नेताओं को दी ये नसीहत

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी ने चुनाव को लेकर पहली बड़ी बैठक की है. यह बैठक गुरुवार को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हुई. बीजेपी ने चुनाव के लिए 42 समितियां बनाई थी. इन सभी समितियों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की.

नेताओं को नसीहत

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रबंधन की बैठक में जेपी नड्डा ने नेताओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि  टिकट न मिलने की स्थिति में किसी के बहकावे में निर्दलीय चुनाव लड़ने की गलती न करें. न इससे पार्टी का भला होगा और न आपका भला होगा. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा.

ये बैठक इसलिए अहम है क्योंकि बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की है और घोषणापत्र का इंतजार है. जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस भी आधे से अधिक सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है.

 

बीजेपी ने चुनाव को लेकर बनाई 43 समिति
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 43 समितियां बनाई है. यह सभी समितियां नवंबर में ही बना दी गई थी. इसके बाद से संगठनात्मक तरीके से सभी अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के साथ चुनावी स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं. इन समितियों में शामिल सोशल मीडिया समिति काफी एक्टिव नजर आ रही है, सोशल मीडिया के दौर में अब सड़कों पर लगे होर्डिंग पोस्टर से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट वर्क चल रही है.

जहां एक तरफ भाजपा आम आदमी पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज कर रही है तो वहीं पलटवार में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी सोशल मीडिया पर भाजपा को लेकर पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. इन समितियों में महिला अभियान, युवा अभियान, ओबीसी समिति, अनुसूचित जाति समिति, अनुसूचित जनजाति अभियान समिति, पूर्वांचल समिति, नरेटिव समिति, झुग्गी झोपड़ी अभियान समिति आदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here