दयालु महाराज भी बनना चाहते है भाजपा से प्रत्याशी
नई दिल्ली ( सी.पी,एन.न्यूज़ ) : योगी आदित्य नाथ तथा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हो अनेक लोग भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित हो भाजपा में शामिल हो जनसेवा करना चाहते हैं। खासतौर से संत समाज से जुड़े अनेक श्रद्धालु भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक दयालु महाराज भी भाजपा से जुड़े है और वे भी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत बाबरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ना चाहते हैं। दयालु महाराज इस सिलसिले में दिल्ली भाजपा के कुछ नेताओं से मिल अपनी ईच्छा जाहिर कर चुके हैं। दयालु महाराज नें क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी से भी इस सिलसिले में बातचीत की है। दयालु महाराज के उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में अनुयायी है जो ये चाहते है दयालु महाराज विधानसभा का चुनाव लड़ जनसेवा करें। दयालु महाराज के अनुयायी धर्मपाल कहते हैं ऐसे लोगो को राजनीती के क्षेत्र में आना चाहिए ताकि धर्म के साथ-साथ समाज की सेवा भी हो और जनहित के काम कराए जा सके। धर्मपाल कहते है दयालु महाराज जमीन से जुड़े एक धार्मिक व्यक्ति तो हैं ही इनकी समाज के हर वर्ग में अपनी खास पहचान है लिहाजा ऐसे लोगो को राजनीती में आना चाहिए ताकि समाज सेवा सही तरीके से हो सके। दयालु महाराज का इस सिलसिले में कहना है उनके अनेक अनुयायी उनसे आग्रह कर रहे हैं उन्हें भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। दयालु महाराज कहते हैं यदि भाजपा उन्हें यह मौका देती है तो वे पूरी ईमानदारी के साथ राजनीती में उतरेंगे और जीत दर्ज करके दिखायेगें और जीतने के बाद किसी भी व्यक्ति को उनके कार्यों से निराशा नहीं मिलेगी। वे सभी को साथ लेकर चलेगें और मोदी जी के सिधान्तो सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद करेगें।