निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबेर ने गली नम्बर 51का किया उद्घाटन
चौहान बांगर वार्ड को सुंदर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है:शगुफ्ता चौधरी जुबेर
नई दिल्ली।चौहान बांगर वार्ड के तहत आने वाली गली नम्बर 51 जो पिछले दिनों काफी खराब स्थिति में थी जिस के कारण नाली का पानी गली में भर रहा था और लोगो को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।गली में उस्मान गनी नामी मस्जिद भी है नाली के पानी और गंदगी से नमाज़ी भी परेशान थे।इस परेशानी को देखते हुए बाबर पूर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी ज़ुबैर अहमद और निगम पार्षद शगुफ्ता ने फोरन संज्ञान लेते हुए अपने फंड से गली का निर्माण कराया।गली का निर्माण कार्य तेज़ी से किया गया और शनिवार रात गली बन कर तैयार हुई।
आज रविवार को गली का उद्घाटन निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबेर ने अपने हाथों से किया।इस मौके पर उस्मान गनी मस्जिद के इमाम सबिउद्दीन सहाब, चौधरी ज़ुबैर अहमद,अफसर खान,डेली गेट सैयद नासिर जावेद,जर्रार अहमद ख़ास तौर पर मौजूद थे।इस अवसर पर बात करते हुए निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ टूटी गलियों की मरमत,और जरूरत पड़ने पर निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चौहान बांगर वार्ड को सुंदर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
चौधरी ज़ुबैर अहमद ने कहा कि सीलमपुर विधान सभा के लोग हमारे घर के लोग है,हम यहां की गालियों में पले बढ़े यहां की किया समस्या है और उनको जल्द से जल्द केसे हल किया जा सकता उस को अच्छी तरह जानते है। पीछले दिनों 51 नम्बर गली काफी बुरी हालत में थी जिसकी वजह से आम लोगो समित नामाजियों को गंदगी से काफी परेशानी हो रही थी,गली के जिम्मेदार लोग हमारे पास आए और हम ने गली का निरक्षण किया और जल्द ही गली का निर्माण कराया।आज गली बनने से लोगों के चेहरों पर खुशी थी। ज़ुबैर ने कहा कि लोगों ने हमे अपनी सेवा के लिए चुना है और हम अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह निभा रहे हैं।इस मौके पर ज़ाकिर हुसैन, अय्यूब भाई, राशिद, जाहिद भाई, शमशाद खान, जावेद बरकी,अली मुकर्रम खान,शकील अहमद, आबिद सैफी, खुर्शीद भाटी, ज़मीर मलिक,हाजी इस्लाम,फैजान कुरैशी, आरीफ भाई, आशीष शर्मा,शादाब हसन के नाम उल्लेखनीय हैं।