करावल नगर जिले के 22 वार्डों में हुई कांग्रेस की बैठक : आदेश भारद्वाज

0
45
करावल नगर जिले के 22 वार्डों में हुई कांग्रेस की बैठक : आदेश भारद्वाज
करावल नगर जिले के 22 वार्डों में हुई कांग्रेस की बैठक : आदेश भारद्वाज

करावल नगर जिले के 22 वार्डों में हुई कांग्रेस की बैठक : आदेश भारद्वाज

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कमर कस चुके प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रत्येक माह की 2 तारीख को दिल्ली के सभी 280 ब्लॉक में बैठक करने की अनिवार्यता लागू कर दी है। जिसके चलते करावल नगर जिला में भी सभी 22 ब्लॉक में बैठक आयोजित की गई। जिसमे से कई बैठको में जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज और जिला आब्जर्वर पी के मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी सक्रियता साबित की। जिले में हुई इन बैठकों की खास बात यह रही कि इन बैठकों में सामाजिक संगठनों,  और कई एनजीओ  के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत कर अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया।

जिला अध्यक्ष और जिला ऑब्जर्वर ने अपने अपने संबोधन में कहा कि आज दिल्ली को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ रही है क्योंकि दिल्ली में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली वासियों को छलने के अलावा कुछ नही किया। दिल्ली में पिछले 6 वर्षों से राशन कार्ड तक नही बन रहे हैं। जलापूर्ति का इंतजाम हम पिछले महीने देख ही चुके हैं, आम जनता बूंद बूंद के लिए तरस रही थी। लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह करते रहे। अभी 4 दिन पहले मानसून की पहली बरसात क्या हुई कि सरकार की पोल खुल गई जब दिल्ली की कॉलोनियों से लेकर मुख्य मार्ग तक में घुटनो घुटनो पानी भर गया और दिल्ली अपनी बेबसी के आंसू रोती रही। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कागजों में नालों की सफाई हो रही है लेकिन यथार्थ में कुछ ही नही, बादली अंडर पास के नीचे भरे बरसाती पानी में दो किशोर बच्चो की दुखद मृत्यु इसका ताजा उदाहरण है। दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों में भाजपा सांसदों द्वारा जनहित के कार्यों की अनदेखी तो जगजाहिर है ही, सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांवो की हालात इसको बयां करते हैं। लेकिन कांग्रेस हमेशा से आम जनों के हकों की लड़ाई में हर समय उनके साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here