कांग्रेस में तैयार की जा रही है जमीनी स्तर पर सभी वार्डों में टीम : राज कुमार जैन

0
17
राज कुमार जैन
कांग्रेस में तैयार की जा रही है जमीनी स्तर पर सभी वार्डों में टीम : राज कुमार जैन

कांग्रेस में तैयार की जा रही है जमीनी स्तर पर सभी वार्डों में टीम : राज कुमार जैन

जमीनी लोगो को दी जाएगी जिम्मेदारी : डॉ.पी.के.मिश्रा

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली ,दिल्ली भर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के कुशल नेत्रत्व में वार्ड स्तर पर जमीनी लोगो को आगे लाया जा रहा है और उन्हें सन्गठन सर्जन अभियान के तहत जिम्मेदारियां भी दी जा रही है और जल्द ही बूथ लेवल पर पार्टी की टीम देखने को मिलेगी और आने वाले नगर निगम चुनावों तक पार्टी के पास ना केवल सभी बूथ पर अपने एजेंट होंगे बल्कि हर पोलिंग स्टेशन पर मजबूत टीम भी होगी | उक्त विचार बाबरपुर जिला कांग्रेस के उर्जावान अध्यक्ष राजकुमार जैन नें अपने जिले के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की बैठक में व्यक्त किये | उक्त बैठकों में जिला प्रभारी डॉ.पी;के.मिश्रा नें भी विचार रखे |

राज कुमार जैन
कांग्रेस में तैयार की जा रही है जमीनी स्तर पर सभी वार्डों में टीम : राज कुमार जैन

रोहताश नगर विधानसभा के तहत ब्लाक अध्यक्ष मुकेश पांचाल,कुलदीप भाटी,हरेन्द्र सिंह लक्की तथा प्रताप शर्मा नें बैठकें रखी | राज कुमार जैन नें प्रताप शर्मा को नियुक्ति पत्र भी दिया | रोहताश नगर तथा अशोक नगर की बैठकों में प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज भी मौजूद रहे | देवानंद चौधरी नें सुभाष मौहल्ला ब्लाक में बैठक रखी ,बैठकों में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि भी मौजूद रही | राज कुमार जैन नें कहा मंडलम स्तर पर सन्गठन का गठन करने के बाद अब मंडलम स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त किये जा रहे हैं जो सैक्टर तथा यूनिट अध्यक्ष तैयार करने में सहायता करेगें इसके साथ-साथ महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस तथा अन्य अग्रिम संगठनों की टीम भी बनाने का काम शुरू किया जा रहा है | उन्होंने बताया अब हर विधानसभा में जिला स्तर तथा विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा और सन्गठन में काम करने वाले लोगो को आगे बढ़ाया जाएगा |

श्री जैन नें बताया जल्द ही विधानसभा स्तर पर प्रदेश नेत्रत्व द्वारा प्रभारी बनाये जा रहे हैं इस तरह से सन्गठन को जमीनी स्तर पर मजबूती दी जायेगी | डॉ.पी;के.मिश्रा नें कहा देवेन्द्र यादव के नेत्रत्व में पार्टी दिल्ली में मजबूती की ओर बढ़ रही है और आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here