Congress Candidate List: कांग्रेस ने बदले दो उम्मीदवार, जानें नई कैंडिडेट लिस्ट किसे मिला कहां से टिकट

0
21
Congress Candidate List: कांग्रेस ने बदले दो उम्मीदवार, जानें नई कैंडिडेट लिस्ट किसे मिला कहां से टिकट
Congress Candidate List: कांग्रेस ने बदले दो उम्मीदवार, जानें नई कैंडिडेट लिस्ट किसे मिला कहां से टिकट

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार (28 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की. कांग्रेस की इस कैंडिडेट लिस्ट में ओडिशा की दो लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

कांग्रेस ने संबलपुर सीट से प्रत्याशी बदलते हुए नागेंद्र प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले संबलपुर सीट पर कांग्रेस ने दुलाल चंद्र प्रधान का टिकट दिया था. वहीं, कटक लोकसभा सीट पर पार्टी ने सुरेश मोहापात्रा पर भरोसा जताया है.

विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी की कैंडिडेट लिस्ट

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं. इसके चलते कांग्रेस ने इस कैंडिडेट लिस्ट में ओडिशा की 8 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पार्टी ने बारीपड़ा (आरक्षित) सीट से पूर्व प्रत्याशी बादल हेमब्राम का टिकट काटकर प्रमोद कुमार हेमब्राम को उम्मीदवार बनाया है.

 

लोकसभा की दो सीटों पर इन नामों का एलान

  • संबलपुर लोकसभा क्षेत्र- नागेंद्र प्रधान (दुलाल चंद्र प्रधान के स्थान पर)
  • कटक लोकसभा क्षेत्र- सुरेश महापात्रा

इन्हें मिला विधानसभा का टिकट

  • बारीपदा-एसटी- प्रमोद कुमार हेम्ब्रम (बादल हेम्ब्रम के स्थान पर)
  • जलेश्वर- देबी प्रसन्ना चंद
  • बालासोर- मोनालिसा लेंका
  • बैराचना- अजय सामल
  • पल्लाहारा- फकीर सामल
  • बाराबती-कटक- सोफिया फिरदौस
  • जगतसिंहपुर- प्रतिमा मलिक
  • खंडपाद- बैजयंतीमाला मोहंती (मनोज कुमार प्रधान के स्थान पर)

कांग्रेस ने कितनी सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

बता दें कि कांग्रेस ने अब तक ओडिशा विधानसभा के लिए तीन लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसके बाद 75 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए और आज आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

चार चरणों में होंगे चुनाव

उल्लेखनीय है कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यहां चार चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण- 13 मई, दूसरा चरण- 20 मई, तीसरा चरण- 25 मई और चौथा चरण- 1 जून है. ओडिशा में 21 लोकसभा की सीटें हैं साथ ही 147 विधानसभा की सीटें है, जिसके लिए मतदान होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here