Chhath Puja 2035: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, छठ घाट वाले इलाकों में रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Devotional Desk | CPN NEWS
Delhi News: बिहार और पूर्वांचल की अन्य हिस्सों की तरह रविवार को दिल्ली में छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नहाय-धोए और खरना के बाद आज शाम को दिनकर दीनानाथ को आज डूबते सूर्य का अर्घ दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया हैं. खासतौर से आईटीओ, हथिनीकुंड बैराज, ओखला, वजीपुर, चंदगीराम अखाड़ा सहित यमुना के अन्य इलाकों में जहां भारी संख्या में लोगों छठ पूजा में भाग लेने के लिए जुटान बड़ी संख्या में होता है, उन इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया है.
छठ पूजा की तैयारी पर DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन के मुताबिक द्वारका जिले में 133 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं. इन घाटों पर व उसके आसपास पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ भी तैनात रहेंगे. छठ पूजा आयोजकों के साथ बैठक भी की गई है. महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की जाएगी.