Tiger 3: ‘लंबा-चौड़ा है, बहुत मारेगा’ कैटरीना के पति के लिए सलमान खान ने कही ये बात, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

0
83

Tiger 3: ‘लंबा-चौड़ा है, बहुत मारेगा’ कैटरीना के पति के लिए सलमान खान ने कही ये बात, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

Katrina kaif blushes as salman khan talking about vicky kaushal says lamba  chauda hai bht marega -Hindi Filmibeat

Entertainment Desk | Cpn News

Salman Khan Comment On Vicky Kaushal : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस वक्त अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को फिल्म की सक्सेस के लिए मुंबई में एक इवेंट रखा गया. जिसमें सलमान कैटरीना और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ पहुंचे थे. इस इवेंट में तीनों ने जमकर मस्ती की. वहीं जब एक फैन ने कैट से कुछ सवाल किया तो उसपर सलमान एक्ट्रेस के पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम लेकर उनकी खिंचाई करते दिखे.

सलमान खान ने किया विक्की कौशल पर ये कमेंट

दरअसल इस इवेंट में सलमान खान एक फैन हाथ में गुलदस्ता लिए हुए नजर आता है. उसे देखकर सलमान खान उसकी खिंचाई करने लगते हैं. एक्टर फैन को पूछते हैं कि ये किसके लिए लेकर आए हो. तो फैन कहता है सर आपके लिए, फिर सलमान बोलते हैं, ‘मेरे लिए, पागल हो, गुलदस्ता तो लड़का किसी लड़की के लिए लेकर आता है. मुझे लगा ये कैटरीना के लिए है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here