Chhath Puja 2023: UP-Bihar जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का ट्रेन में चढ़ना मुश्किल, ऐसा होने पर भगदड़ का खतरा अलग

0
38

Chhath Puja 2023: UP-Bihar जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का ट्रेन में चढ़ना मुश्किल, ऐसा होने पर भगदड़ का खतरा अलग

Chhath Puja 2023 difficult for passengers to board train Delhi Railway Station to go UP-Bihar ann Chhath Puja 2023: UP-Bihar जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का ट्रेन में चढ़ना मुश्किल, ऐसा होने पर भगदड़ का खतरा अलग

Delhi News: छठ पर्व के मौके पर दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित उछाल आया है. हर दिन लाखों लोग छठ पर्व पर अपने घरों को जाने के लिए दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेल की तरफ से नई दिल्ली समेत दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि लोगों को प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ से बचाया जा सके और उन्हें आराम से ट्रेन में टिकट भी उपलब्ध हो सके. दीवाली के पहले तक तो यह व्यवस्था असरदार साबित हो रही थी, लेकिन दीवाली के बाद छठ पूजा के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों की उमड़ी भीड़ के सामने रेलवे की यह व्यवस्था नाकाफी और त्रुटिपूर्ण नजर आ रही है.

एक तरफ जहां लोग आरक्षित टिकटों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिल पा रही है तो दूसरी तरफ विशेष ट्रेनें, ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों और उनमें अतिरिक्त कोचों के लगाए जाने के बाद भी लोगों को सामान्य डिब्बों में भेड़-बकरियों की तरह कष्टकारी अनुभव से गुजरना पड़ रहा है. कुछ यात्री तो हर दिन स्टेशन पहुंच रहे हैं और ट्रेनों की दुर्दशा देख कर वापस लौट जा रहे हैं. छठ के त्योहार पर जाना भी लोगों के लिए आवश्यक है, इसलिए लोग उस बुरी स्थिति में भी यात्रा करने की हिम्मत कर ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं.

प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की वजह

बिहार जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन नंबर 02250 में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पहुंचे यात्रियों के बीच कल उस वक्त भगदड़ मच गई, जब ट्रेन में कोचों को प्लेटफॉर्म पर दर्शाए गए साईन के अनुसार नहीं लगाया गया. ट्रेन में सवार होने के जल्दबाजी में लोग-बाग सामानों के साथ इधर-उधर भागते नजर आये. ट्रेन के रवाना होने तक यह स्थिति बनी रही और जब लोग ट्रेन में सवार हो गए तब उन्होंने राहत की सांस ली.

ट्रेन सुविधाओं के विस्तार की जरूरत

छठ पूजा के मौके पर ऐसे ही लोगों के लिए यात्रा कष्टकारी बनी हुई है, जो रेल्वे द्वारा की गई ऐसी लापरवाहियों से और भी दुखद बन जाती है. रेलवे ने अपनी तरफ से यूं तो काफी व्यवस्थाएं यात्रियों के लिए कर रखी हैं, लेकिन फिलहाल वे यात्रियों की भीड़ की तुलना में काफी कम साबित हो रही हैं. जिसके लिए रेलवे को स्पेशल ट्रेनों, अतिरिक्त फेरों के साथ अन्य सुविधाओं में विस्तार के बारे में एक बार सोचने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here