देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी ऋषि अग्रवाल से CBI ने की पूछताछ, सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी ऋषि अग्रवाल से सीबीआई ने पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि यह निश्चित है कि पूछताछ की गई है। अन्य विवरण नहीं दिया गया है। ध्यान रहे कि 22842 करोड़ रुपये के इस घोटाले के मामले में सीबीआई ने पिछले सप्ताह विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। सीबीआई जल्द ही इस मामले में एबीजी कंपनी के अन्य निदेशकों और बैंकों के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है।
ऋषि अग्रवाल समेत 5 व्यक्तियों और दो कंपनियों एवं अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में सीबीआई ने एबीजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल समेत 5 व्यक्तियों और दो कंपनियों एवं अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा 28 बैंकों के समूह का नेतृत्व कर रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक की शिकायत के आधार पर किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई में मामले के आरोपियों पर छापेमारी भी की थी। इसके बाद इस मामले में विपक्ष द्वारा आरोप लगाया जाने लगा कि मामले का मुख्य आरोपी देश में नहीं है।
कांग्रेस ने बैंकों के 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी मामले में सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस ने बैंकों के 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी मामले में सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मामले पर चुप क्यों हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, केंद्र सरकार में 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी बैंकों से की गई। पांच साल के बाद सीबीआई ने आखिरकार प्राथमिकी दर्ज की।