असम में तीसरी बार मदरसे पर चला बुलडोजर, आतंकी गतिविधियों में था शामिल

0
172

असम में मदरसों के खिलाफ सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। आज बोंगईगांव जिले में स्थित एक मदरसे को गिराया गया। खास बात है कि AQIS/ABT से कनेक्शन वाले 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह तीसरा मदरसा असम सरकार की तरफ से गिराया गया है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने बरपेटा जिले में इस तरह की कार्रवाई की थी।राज्य के बोंगईगांव जिले में स्थित मरकजुल मा-आरिफ कुरियाना मदरसा को ढहा दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एसपी स्वप्ननील डेका ने बताया, ‘जिला प्रशासन ने अपने एक आदेश में कहा है कि मदरसा का स्ट्रक्चर कमजोर और इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं है, क्योंकि मदरसा भवन को APWD/IS मानदंडों के हिसाब से नहीं बनाया गया था।’जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, हम मदरसा को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।’ एसपी स्वप्नील डेका ने मीडिया को बताया, ‘जिला प्रशासन ने अपने आदेश में कहा कि मदरसा कमजोर है और इन्सानों के लिए असुरक्षित है। मदरसा भवन एपीडब्ल्यूडी विनिर्देशों और आईएस मानदंडों के अनुसार नहीं बनाया गया है।’ एसपी स्वप्नील डेका ने कहा, ‘गोलपारा जिला पुलिस ने भी मदरसे में एक्यूआईएस/एबीटी से जुड़े एक गिरफ्तार व्यक्ति के साथ तलाशी अभियान चलाया था। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार, हमने मदरसा को ध्वस्त करने की प्रक्रिया को अंजाम दी है।’ गौरतलब है कि इससे पहले बारपेटा जिला प्रशासन ने शैखुल हिंद महमुदुल हसन जमीउल हुदा इस्लामिक अकेडमी पर रेड डाली थी। वहीं, असम सरकार ने 28 अगस्त को बारपेटा में भी एक मदरसे को गिरा दिया था। यहां के एक टीचर पर बांग्लादेशी जिहादी संगठन से लिंक का आरोप लगा था। यहां अल कायदा का टीचर मोहम्मद सुमान 2019 से जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here