रेलवे ट्रैक पर मिली B.Tech के छात्र निशांक राठौर की लाश, SIT करेगी जांच

0
180

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपालमें एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की लाश मिलने के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर के रूप में हुई है। निशांक राठौर की उम्र 20 साल बताई जा रही है, और वह भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में B.Tech पांचवें सेमेस्टर का स्टूडेंट था। निशांक का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला था। शव के पास से पुलिस ने फोन और स्कूटी भी बरामद किया है। फ़िलहाल SIT इस पूरे मामले की जांच करेगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की ‘पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आया है वह आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं’। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि निशांक की मौत तेज रफ्तार ट्रेन के टक्कर मारने के कारण हुई है। पिता का कहना है कि उनका बेटा बहुत मस्तीखोर मिजाज का था, और वह आत्महत्या कर ही नहीं सकता। पिता का कहना है कि यह हत्या का मामला है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।’ का मैसेज आना अपने आप में एक बहुत बड़ा मुद्दा है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश पुलिस भी इस मामले को आत्महत्या के अलावा दूसरे नजरिए से भी देख रही है। फिलहाल रायसेन जिले के बरकेड़ा थाने में मौत का मामला दर्ज कर इस घटना की जांच की जा रही है।

CCTV Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here