हाजीपुर में साधु के भेष में घूम रहे थे 6 मुस्लिम युवको को बजरंग दल ने पकड़ के पीटा

0
79

हाजीपुर में साधु के भेष में घूमने वाले 6 मुस्लिम युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। ऐसे में इनपर यह आरोप है कि ये सभी युवक भेष बदलकर नंदी बैल के साथ घूम रहे थे। पकड़े जाने पर इन सभी युवकों की पिटाई की गई है। इन मुस्लिम युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया। दरअसल उनका ऐसा करने के पीछे एक साजिश थी। मिली जानकारी के अनुसार साधु का भेष धारण कर और बसहा बैल लेकर 6 मुस्लिम युवक भिक्षाटन कर रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। ये सभी मुस्लिम युवक सावन में एक मंदिर के सामने भीख मांग रहे थे जिसका बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। बसहा बैल के साथ घूमकर भीख मांगने वाले युवकों का नाम सय्यद अली, सुबराती, करीम अहमद, हसन और हलीम अहमद है। साधु का भेष धारण कर भीख मांग रहे युवकों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताया और सवाल किया कि ये सभी मुस्लिम होकर भगवा वस्त्र पहनकर और अपनी पहचान छुपा कर भीख क्यों मांग रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बसहा बैल की सहायता से भीख मांगने वाले युवकों पर आतंकी होने की भी आशंका भी जताई है। पुलिस ने इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से हाजीपुर शहरी इलाके में भीख मांगते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये सभी संदिग्धों को ले जाकर नगर थाने में रखा। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि पहले ते सभी झूठ बोल रहे थे लेकिन दबिश देने पर सबने अपना असली नाम बता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here