काबुल में शिया मस्जिद के पास सीरियल बलास्ट, आठ लोगों की मौत, 18 घायल

0
167

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक कई बम धमाके की खबर आ रही है। यह धमाका काबुल के शिया बहुल पीडी6 के सरकारिज रिहायशी इलाके में हुआ। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि विस्फोटक उपकरण एक गाड़ी में रखे गए थे और इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। मिली जानकरी के मुताबिक, मस्जिद के पास खड़ी एक गाड़ी में विस्फोट हुआ। तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। विस्फोट महिलाओं को निशाना बनाकर किया गया था। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हताहतों की संख्या काफी अधिक है। इस धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। तालिबान ने धमाके के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इस्लामिक स्टेट काफी तेजी से अफगानिस्तान में मौजूदगी बढ़ा रहा है। अमेरिका के चेयरमैन ऑफ द यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि इस्लामिक स्टेट और दूसरे कई आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं। यह आतंकी संगठन अफगानिस्तान में उगने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी से अपने समूह के लिए फंड भी जुटा सकता है। तालिबानी अधिकारी ने कहा कि इस बात की संभावना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि ज्यादातर घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। 2014 से अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएस को देश की सबसे गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि तालिबान ने पिछले साल अगस्त में देश पर कब्जा कर लिया था। बता दें कि अफगानिस्तान में शियाओं पर हाल में कई हमले हुए हैं। शिया मुस्लिम यहां अल्पसंख्यक के रूप में रहते हैं। इसलिए कई बार इन्हें टारगेट किया जाता है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here